संजय साहू
अंडा ।दुर्ग बालोद रोड में ग्राम अंडा के पास एक्सीडेंट की खबर आ रही है,टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।

दुर्ग से बालोद रोड थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत अटल चौक अंडा में 6 सितम्बर के सुबह 8:00 बजे अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मारकर फरार हो गया हैं, बाइक सवार की घटनास्थल में मौत हो गई।अंडा पुलिस जांच में जुटी हुई है।