छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: शिक्षकों और कर्मचारियों को छुट्टी के लिए करना होगा ये काम

रायपुर।छत्तीसगढ़ के सरकारी शिक्षकों की अपने हिसाब से छुट्टी लेने की प्रथा अब रुक जाएगी। प्रदेश में अब शिक्षकों के छुट्टी लेने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया। शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत होंगे। ऑफलाइन माध्यम से अवकाश स्वीकृति करने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी ले सकेंगे। इस विषय में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ की ओर से एक अगस्त से प्रदेश के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में और 12 अगस्त से समस्त शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यालयों में अवकाश लेने की स्वीकृति की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इस विषय में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर की ओर से आदेश जारी किया गया है।

ऑनलाइन छुट्टी के लिए कई प्रक्रियाएं हैं। सरकारी शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की छुट्टियां भी मिलती हैं। अब छुट्टी के लिए शिक्षक आकस्मिक छुट्टी, अर्जित छुट्टी आदि के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने के तुरंत बाद छुट्टी मिलना संभव नहीं है क्योंकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, संबंधित अधिकारी स्वीकृति प्रदान करेगी, तब जाकर शिक्षकों को छुट्टी मिलेगी। अस्वीकृति दिए जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। शिक्षक पोर्टल पर अपने अवकाश आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा इन्हें कई और भी सुविधाएं मिलेंगी।