
पाटन। अपने मेडिकल स्टोर्स को बंद कर रात को अपने घर वापस जा रहे एक युवक के साथ मारपीट की ओर उसके जेब में रखे रुपए को छीनकर भाग गए। बताया जा रहा है की एक बाइक में चार नकाबपोश युवक पीड़ित के गाड़ी के सामने गाड़ी टिकाकर खड़ी कर मारपीट किया।
जानकारी के मुताबिक आवेदक शशिकांत साहू 29 साल
राम नगर मुक्तिधाम भिलाई थाना वैशाली नगर में रहता है।।बी फार्मा का पढाई किया है । उनका ग्राम बठेना में मेडिकल स्टोर्स विगत लगभग 01 वर्ष से हनी मेडिकल स्टोर्स के नाम से संचालित है। वे प्रति दिन अपने घर भिलाई से प्रात: लगभग 09.00 बजे निकल कर अपने मोटर सायकल से ग्राम बठेना पहुंच कर मेडिकल स्टोर्स खोलकर दिनभर दुकान पर रहता है। रात्रि लगभग 07.45 से 08.00 बजे के मध्य वापस बठेना से अपने मोटर सायकल से घर चला जाता है। दिनांक 29.06.2024 को प्रतिदिन की तरह ग्राम बठेना के मेडिकल स्टोर्स को बंद कर रात्रि लगभग 07.45 से 08.00 बजे के मध्य इलेक्ट्री कल ओला स्कूटी से घर भिलाई जा रहा था रात्रि लगभग 08.00 से 08.15 बजे के मध्य फुण्डा पेट्रोल पंप के आगे लगभग 200 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि पीछे के तरफ से एक मोटर सायकल आया और पीड़ित की स्कूटी को ओवरटेक करते हुये उसका रास्ता रोक लिये तब पीड़ित ने देखा मोटर सायकल में चार लडके बैठे हुये थे जिनका मुंह पटका गमछा से बंधा हुआ था चारो लड़के काला रंग का बिना नंबर का होण्डा शाईन मोटर सायकल को चलाते हुये आये और पीड़ित को वाहन सहित रोका गया जिन्हे अपने स्कूटी के लाईट में देखा है, दो लड़के मोटर सायकल में बैठे हुये थे मोटर सायकल चालू था दो लड़के उतारकर अचानक पीड़ित के साथ मारपीट कर उनके पैन्ट के पीछे जेब में रखे नगदी रकम 800/- रूपये को छिनकर भाग गये । पाटन थाना में मामला दर्ज कर लिया है।