संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, एक युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में पहुंचा, पुलिस कब्जे में युवक, पैर के हिस्से से पीले रंग का धुंआ निकल रहा


दिल्ली। लोक तंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद में आज सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। यहां पर एक युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन के भीतर पहुंच गया। इसके बाद वे कुंदते फांदते आगे बढना चाहते थे। लेकिन इसी दौरान उसे घेर का पकड़ लिया। जब पुलिस उसे पकड़े तब उसके पैर के पास से पीले रंग का धुआं निकला। इसके अलावा संसद के बाहर भी कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस पूरी जानकारी जुटाने में लगी है। आधे घंटे के लिए सत्र को स्थगित किया गया है।