पीएम मोदी की सुरक्षा के रिहर्सल में बड़ी चूक, राजभवन के सामने  पुलिस को चकमा देकर बाइक पर तीन युवक फर्राटे से निकले, तीन बेरीकेट्स को पार कर बाइक से भाग गए युवक

रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी आज और कल छग में रहेंगे। पीएम की सुरक्षा की तैयारी में पुलिस का पहरा चप्पे चप्पे में लगा हुआ है। एयर पोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। लेकिन पुलिस को चकमा देकर एक बाइक में सवार तीन युवक भाग खड़े गए। बता दे की पीएम मोदी आज राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस कारण राजभवन के चारो तरफ पुलिस का पहरा है। वही जानकारी के मुताबिक कल शाम की करीब 7 बजे पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया जा रहा था। इस दौरान सामान्य जन के लिए आवागमन बंद कर दिया था। लेकिन शाम को 7 बजे के करीब  एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार से निकले। पहले बेरीकेट्स पर पुलिस को चकमा देते हुए निकले। इसके बाद दो और बेरीकेट्स पर ड्यूटी कर रहे पुलिस को भी चकमा दिए जाने की खबर है। एक निजी टीवी न्यूज चैनल द्वारा दिखाए वीडियो में साफ दिख रहा है को किस तरह से सुरक्षा में।सेंध लगाते हुए बाइकर्स निकल गए।