पंडरिया। बिजली विभाग की लापरवाही से घट सकती है दुर्घटना।ब्लाक के ग्राम कापादह व सावतपुर के बीच सड़क किनारे 11 तार का शिफ्टिंग कार्य चल रहा है।ठेकेदार ने जुलाई से कार्य अधूरा छोड़ दिया है।जुलाई महीने से काम बंद है जो अभी तक चालू नहीं हुआ है। कई पोल गिर गया है तथा कई जगह तार सड़क में गिरा हुआ है तथा झुक गया है।जिसमें फंसकर लोग कभी भी गिर सकते हैं। जिससे किसी भी प्रकार के जन हानि हो सकता है।