बालोद से बड़ी खबर : जंगल में फंदे से लटकते मिली युवक युवती की लाश,जांच में जुटी पुलिस

बालोद।बालोद जिले के जंगल मे फंदे से लटकती हुई मिली युवक युवती की लाश मिली है। मामला तालगांव-रानीमाई के बीच जंगल का बताया जा रहा है। लाश की स्तिथि को देख आशंका जताई जा रही कि घटना को कुछ दिन पहले की है।पुलिस जांच में जुट गई है।