बीजा आंगनबाड़ी केंद्र 1 में 6 वर्षो से बिना सहायिका का हो रहा है संचालन, महिला एंव बाल विकास विभाग बेखबर

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा । साजा जनपद पंचायत क्षेत्र एवं साजा परियोजना के अंतर्गत बीजा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में 6 वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका की नियुक्ति नही होने से कार्यकर्ता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बच्चों की देखभाल एवं उनके भोजन को लेकर कई प्रकार की समस्या कार्यकर्ता को हो रही है । लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका की नियुक्ति नहीं कर पाई है

बता दे कि पूरा मामला साजा परियोजना के अंतर्गत बीजा सेक्टर के ही बीजा आंगनबाड़ी केंद्र01 का है पिछले 06 साल से भी ज्यादा हो गया है, इस केंद्र में सहायिका नही है महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नई सहायिका की भर्ती नहीं की गई है आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के नहीं होने से कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारियों के साथ – साथ सहायिका की भी जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है। जिसके कारण कई प्रकार की समस्या होने लगी है । सबसे बड़ी समस्या बच्चों की देखभाल एवं उन्हें दी जाने वाली भोजन को तैयार कर देने की है बच्चों को पालकों को लाना पड़ा रहा है ।

बिना सहायिका के संचालित हो रही इस आंगनबाड़ी केंद्र में संबंधित विभाग द्वारा लगभग 6 साल बीत जाने के बाद भी नई सहायिका की भर्ती नही की जा सकी यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है । अब देखना होगा कि संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या का निराकरण कब तक कर पायेगी या फिर पूर्व की तरह कार्यकर्ता को ही सब काम करना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी ।

बेमेतरा जिले में बहुत से परियोजना में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला.गया है लेकिन साजा परियोजना के बीजा का नही निकाला जा रहा है बीजा.में बहुत से ऐसे है जो सहायिका का काम कर सकते हैं और विज्ञापन निकलता है तो आवेदन भर सकते है।

इस संबंध में साजा परियोजना अधिकारी से संपर्क करना चाहे तो उनका नंबर बंद बताया गया, कई बार उच्च कार्यालाय को जानकारी दे दिया गया है।

मेरे द्वारा कई बार परियोजना एवं जिला कार्यालय में बीजा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद रिक्त है जिसकी जानकारी दे दी हु।

लक्ष्मी सोनकर

सुपरवाइजर बीजा सेक्टर