रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। दीपावली पर पूरा शहर राेशनी से जगमाएगा। हमारे त्यौहार में कोई खलल ना पड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक सेवाओं को दुरूस्त किया गया है। दीपावली पर सुबह के वक्त साफ-सफाई के लिए पालिका के सफाई शाखा के कर्मचारी सभी सफाई कर्मचारियों के साथ सुबह से ही जुटेंगे। इधर बिजली व्यवस्था बाधित ना हाे इसके लिए खास तैयारी रखी गई है। दीपावली के दिन शहर में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग के 12 टीमों का गठन किया गया है।
जो अलग-अलग शिफ्ट में अलग-अलग इलाके में काम करेंगे। बिजली विभाग के 25 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। विभाग के जेई दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शहर के शांति भवन के पास एक टीम, सामान्य कार्य के लिए दूसरी टीम, बाधरनकोना, भागलपुर, महाराजा चौक, साबुन फैक्ट्री के लिए एक-एक टीम बनाई गई है। इसके अलावा दरबारी टोली और हाउसिंग बोर्ड में भी टीमें तैनात रहेंगी। फ्यूज ऑफ काॅल और टेलिफोन पर सूचना लेने के लिए कर्मचारी अलग से तैनात किए गए हैं। बिजली व्यवस्था बाधित ना हो इसलिए मेंटेनेंस का काम पहले ही कर लिया गया है।
जुआरियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम गठित
दीपावली पर जुआ फड़ाें पर दबिश देने के लिए हर थाना व चौकियों में स्पेशल टीम का गठन किया गया है। चौकी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह टीम अपने मुखबिरों की मदद से जुआ फड़ों की जानकारी लेगी और सूचना मिलते ही दबिश देगी। एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दीपावली के दिन पुलिस की पेट्रोलिंग टीम देर रात तक शहर में मेन रोड, गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करेगी। इसके अलावा चौक-चौराहों में भी जवान तैनात किए जाएंगे।
डॉक्टरों को मोबाइल चालू रखने के दिए निर्देश
दीपावली के मौके पर अगर कोई मेडिकल एमरजेंसी आती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की टीम चौबीस घंटे तैनात मिलेगी। मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए संजीवनी 108 की सेवा भी उपलब्ध है। सिविल सर्जन डॉ आरएन केरकेट्टा ने बताया कि एमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों के अलावा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी मोबाइल चालू रखने को कहा गया है। ताकि एमरजेंसी कॉल में वे अस्पताल पहुंचकर मरीज का उपचार कर सकें।