खड़ी पिक अप से जा भिड़ी बाइक, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल, घटना के बाद भीड़ की हटाने पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत

बालोद । जिले से शुक्रवार देर शाम की बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां झलमला से धमतरी मार्ग स्थित ग्राम करहीभदर और करकाभाट के बीच स्तिथ एक पेट्रोल पंप के मध्य मुख्य मार्ग पर खराब खड़ी पिकअप वाहन पर एक बाइक में सवार दो लोग जाकर भिड़ गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य पीछे बैठा सवार घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही बालोद एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां लोगों को समझाइश देकर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था। क्योंकि घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक एवं घायल दोनों ही ग्राम करकाभाट स्थित मां दंतेश्वरी शक्कर कारखाना के कर्मचारी हैं। बताया गया है मोटर साईकिल में सवार दोनों लोग ग्राम करहीभदर से गुरुर की ओर जा रहे थे। और सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 24 बी 0204 करहीभदर के पेट्रोल पंप से 100 मीटर आगे खड़ी थी। बताया यह भी जा रहा है कि खराब पिकअप वाहन धान से लोडिंग थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जी विनोद बताया गया है एवं घायल का नाम ओमप्रकाश ठाकुर थे।