पाटन।। क्षैत्र के ग्राम महुदा में मरार पटेल समाज द्रारा शुक्रवार को शाकम्बरी महोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम ग्राम के शितला मंदिर से पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।शितला मंदिर से पुजा अर्चना के पश्चात बाईक रैली ग्राम महुदा से उफरा,झीठ,कापसी,रुही के लिए प्रस्थान की गयी व साथ में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।बाईक रैली के पश्चात शाकम्भरी भवन में 6 जनवरी को छेरछेरा पर्व के दिन समाज की आराध्य देवी मां शाकम्भरी की ग्राम की पुरोहित द्रारा विधि विधान से पुजा अर्चना किया गया।उसके तत्पश्चात अतिथियों का आगमन हुआ। शाकम्बरी महोत्सव के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी, अध्यक्षता ईश्वर पटेल, विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, राजेश चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधि, कैलास यादव महामंत्री रहे। अतिथियों ने नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा की मरार पटेल समाज मेहनतकश समाज है, व समाज के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। महिलाएं ही समाज को सही दिशा दिखा सकता है। समाज में महिलाओ की भागिदारी से ही समाज का विकास सम्भव है। समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए महिलाओं की उपस्थिति वह भागिदारी जरुरी है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कामता पटेल, गिरवर पटेल, कमल,भागवत पटेल, ईश्वरी, बैशाखु, बलि, मन्नु, मोहन, लिपट, जितेंद, अशवन, धर्मेंद, नंद, रामकुमार, डायन, उत्तम, रामाश्राय, धनेश्वर, गिरधारी, हेमंत, बलदाऊ, अभय, राजेंद, पहलाज, शिवकुमार, सेवा, शिवकुमार, संतराम, तुलाराम, अरूण, विमल, सोमेश, पोषण, निकेश, खेमराज, फत्तु, धनीराम, लेखराम, मनोरंजन, तीजराम, पीतम, लेखराम, अनीता पटेल, बेनी बाई पटेल,अमीन पटेल,कांतिभाई पटेल, दुपति बाई पटेल,दुर्गाबाई पटेल, नितिन बाई पटेल आदि भारी संख्या में स्वाजाति महिलाएं व पुरुषों की उपस्थिति रही।

- January 7, 2023
महुदा के मरार पटेल समाज द्वारा शाकम्भरी जयंती पर शुक्रवार को बाइक रैली व निःशुल्क सब्जी वितरण
- by Balram Yadu