ग्राम छाटा से निकली साहू समाज के युवाओं को बाइक रैली, लालजी के नेतृत्व में पाटन में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत


पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पाटन में आज भव्य रूप से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई जा रही है।  इस जयंती समारोह में गांव गांव से युवाओं की टीम शामिल होने पहुंच रहे हैं ।इसी कड़ी में ग्राम छाटा से भी युवाओं की टीम समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता तहसील प्रतिनिधि लाल जी साहू के नेतृत्व में बाइक रैली के माध्यम से ग्राम छाटा से रवाना हुई । जो कि पहले विश्राम गई पाटन पहुंचे फिर वहां से आगे की सफर युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन के अनुसार से किया जा रहा है।  ग्राम छात्र के युवाओं में काफी जोश देखने को मिला सफेद टी-शर्ट और सिर पर पकड़ी पहने हुवे है।