ड्राइवर दिवस पर 1 सितंबर को सेलूद में निकाली जाएगी बाइक रैली……छ.ग. ड्राईवर महासंगठन शाखा आल ड्राईवर ऐसोसिऐशन जिला दुर्ग का आयोजन

पाटन।।छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन शाखा आल ड्राईवर ऐसोसिऐशन जिला दुर्ग के तत्वाधान मे ड्राईवर एकता और संगठन की मजबूती के लिए जिला स्तरीय ड्राईवर दिवस का आयोजन दिनांक 1/09/2024 दिन रविवार को जिला दुर्ग (छ.ग.) में रखा गया है। इस अवसर पर संगठन द्वारा बाईक रैली का कार्यक्रम रखा गया है। बाइक रैली जेवरा सिरसा से पुलगांव होते हुये सेलूद पहुंचेगी। उसके बाद सभा का आयोजन रखा गया है।