राजस्थान । ऑटो एक्सपो में युवाओं ने अपने स्टार्टअप के जरिये नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों को चुनौती दी है। ग्रेटर नोएडा के युवाओं ने एक स्कूटर तैयार किया है जो 20 रुपये के खर्च में 125 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। साथ ही, स्कूटर का प्रयोग व्यावसियक और निजी रूप में किया जा सकेगा। वहीं, जोधपुर के दो भाईयों ने एक स्मार्ट बाइक तैयार की है जो मोबाइल एप्लीकेशन के क्यूआर कोड को स्कैन करने से स्टार्ट होगी।
ग्रेनो वेस्ट के रहने वोल ऑटो मोबाइल इंजीनियर निशान कपूर ने अपने दोस्त मयूर मिश्रा के साथ मिलकर स्टार्टअप के तहत एक स्कूटर तैयार किया है। फरवरी 2020 में स्टार्टअप पर काम शुरू किया था। अब ऑटो एक्सपो में लांच किया है। निशान कपूर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-तीन में उनकी काॅरिटं कंपनी है। मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर स्कूटर तैयार किया गया है। इसकी कीमत करीब 1.25 लाख रुपये होगी। स्टार्टअप योजना के तहत सब्सिडी भी मिलेगी।

अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। स्पीड के तीन मोड 40, 50 और 70 किलोमीटर प्रति घंटा हैं। बैट्री की क्षमता 2.8 किलोवाट है। चार घंटे में बैट्री पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। चार्जिंग में तीन यूनिट बिजली खर्च होगी, यानि करीब 20 रुपये की बिजली खपत होगी। स्कूटर 125 किमी की दूरी तय करेगा। स्कूटर पर 16 से 30 लीटर का फ्रिज या 35 लीटर का बॉक्स रख सकते हैं। स्कूटर का प्रयोग सुबह अखबर डालने, दूध की डिलिवरी में किया जा सकेगा। डिजाइन अच्छा होने के कारण परिवार के साथ भी घूमने में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।
जोधपुर के दो भाई वरुण देव और देवाशीष ने थ्री-डी डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। उनके पिता श्यामलाल पनवार की ऑटो मोबाइल पार्ट्स की दुकान है। जबकि फूफा ऑटो मोबाइल मैकेनिक हैं। दोनों भाईयों ने स्टार्टअप पर काम शुरू किया और बाइक का डिजाइन तैयार किया। उनका डिजाइन पिता को पसंद आया। वो अपनी दुकान से बाइक के सभी स्पेयर पार्ट्स देने को तैयार हो गए।