


पाटन। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तरीघाट में 23 दिसंबर को सतनामी समाज एवम समस्त ग्रामवासी तरीघाट की ओर से संत बाबा गुरु घासीदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सतनाम शोभा यात्रा के साथ हुई जिसमे कलश यात्रा के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने संत बाबा गुरु घासीदास और जैतखाम का फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के ओ.एस. डी आशीष वर्मा जी अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा, उपाद्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा जी जनपद सदस्य मीरा सिन्हा जी सरपंच अशोक साहू जी, नंदनी गोशवामी, चोवा सिन्हा जी एवम समस्त सतनामी समाज व ग्रामवासी उपस्थित थे।




राकेश ठाकुर जी ने गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास है ,जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया था, उससे समाज में नई जागृति आई। समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के प्रबल विरोधी बाबा गुरु घासीदास ने समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में अतुलनीय योगदान दिया था। सतनाम पंथ के संथापक बाबा गुरु घासीदास सामाजिक परिवर्तन के पथ प्रदर्शक थे। जिन्होंने मानव जाति को सत्य से साक्षात्कार कराया।