पंडरिया । क्षेत्र के लोगों की सुख -समृद्धि की कामना लेकर महेश चन्द्रवंशी मारुती महायज्ञ में शामिल होकर यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में पहुच कथा का रसपान किया। छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी निरन्तर पंडरिया विधानसभा का दौरा कर क्षेत्र वासियों से रूबरू होने के साथ धार्मिक आयोजनों में उपस्थित होते रहता है।महेश चन्द्रवंशी अपने निर्धारित दौरा कार्य अनुसार ग्राम लिटीपुर पहुचकर वहा आयोजित मारुती महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मलित हुए । महेश चन्द्रवंशी ने मारुती महायज्ञ में दर्शन -पूजन कर यज्ञ मण्डप का परिक्रमा किया तथा पंडरिया विधानसभा निवासियों की मंगल कामना की प्रार्थना यज्ञ भगवान से किया। मारुती महायज्ञ में दर्शन -पूजन पश्चात महेश चन्द्रवंशी कोहड़िया में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मलित होकर भागवत महापुराण की पूजा -अर्चना कर कथा का श्रवण किया ।
