कांग्रेस की बी टीम पाटन में लड़ रही निर्दलीय चुनाव
पाटन। नगर पंचायत चुनाव अभी चल ही रहा है प्रचार प्रसार जोरों से है भाजपा के समर्थन में बड़े नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को दुर्ग जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा , नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाले एवं भाजपा दुर्ग के उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने पाटन में पत्रकार वार्ता कर नगर के लिए अटल संकल्प पत्र की घोषणा भी की । साथ ही साथ प्रदेश संगठन के द्वारा अटल संकल्प पत्र नगरीय निकाय चुनाव 2025 जो जारी किया है उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया ।



भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी और उनके साथ जो भी काम कर रहे हैं उसे कांग्रेस का भी टीम बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थिति अभी काफी मजबूत है। और पाटन की जनता तय कर चुकी है कि केंद्र, राज्य और उसके बाद स्थानीय निकाय में भी भाजपा का सरकार बनाएंगे। जिससे कि विकास की गति लगातार और बढ़ेगी। पाटन की जनता इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनाते हुए पाटन में भाजपा को बहुमत से जिताएंगे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पानी बिजली सफाई शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल के अलावा अन्य सभी मुद्दे भाजपा के लिए सर्वोपरि है ।
नगर के लोगों को अभी वर्तमान में एक ही टाइम पानी मिलता है भाजपा का अध्यक्ष बनने के बाद सुबह और शाम दोनों समय नगर में पानी दिया जाएगा। इसके अलावा संकल्प पत्र दिखाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन के द्वारा जो संकल्प पत्र जारी किया गया है उनके अलावा पाटन में भी स्थानीय प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने संकल्प पत्र जारी किया है। उसमें भी बहुत से सुविधा नगर के लोगों को देने जा रही हैं। पाटन, अखरा, अटारी, खोरपा के रुके हुए जमीन के पत्ते को शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
महीने के 15 और 30 तारीख को तो हर समस्या हमारे समाधान के तहत नगर पंचायत स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां शिविर में सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी हो कर्मचारी उपस्थित होकर समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला गैस योजना गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा। श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए श्रमिक कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। नगर पंचायत के सभी सूचनाओं एवं योजनाओं की जानकारी व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से घर-घर तक पहुंची जाएगी।
निषाद समाज ढीमर समाज देवार समाज पटेल समाज सेन समाज सहित सभी समाजों के लिए भवन निर्माण व निर्मित सामाजिक भवनों का विस्तार करने का सार्थक पहल किया जाएगा।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी केशव बंछोर, पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ,महामंत्री अखिलेश मिश्रा , मेहतर वर्मा, भवन देवांगन, सागर सोनी, प्रकाश बिजौरा, राज देवांगन, दामोदर चक्रधारी जयप्रकाश साहू सहित अन्य मौजूद रहे।