भाजपा प्रत्याशी निक्की योगेश भाले का जनसंपर्क जारी, वार्ड 1 और 2 में घर घर जा कर किया जनसंपर्क


पाटन। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने आज इन्दिरा नगर के वार्ड 1, एवं 2 के पार्षद पद के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार निर्मल कल और चन्द्र प्रकाश बीज्जू देवांगन के साथ घर घर जाकर जन सम्पर्क करते हुये महतारी वंदन योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला एवं पुरुष मतदाता से तीबल ईजन की सरकार बनाने अपील की । ईस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाले सरोज देवांगन छबि श्याम देवांगन मोती भालेकर अनिल भाले रानीकेशव बनछोर निशा सोनी लक्ष्मी भाले पवन देवांगन मुरली देवांगन कविता देवांगन
वितासहित वार्ड के महिला कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।