पाटन। भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने पाटन के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर आज डोर टू डोर जनसंपर्क किया। आज पाटन के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर उन्होंने 7 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के अपील किया। श्री बघेल ने आज सेलूद, गाड़ाडीह, मर्रा, जाम गांव आर, बटरेल, बेलहरी, रानितराई, खमहरिया, तर्रा, झिट, अम्लेश्वर सहित अन्य ग्रामों में घर घर जाकर जन संपर्क किया।

- May 6, 2024
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आज घर घर जनसंपर्क किया, पाटन के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे
- by Balram Yadu