रायपुर। छ.ग. में यादव समाज की जनसंख्या अत्यधिक होने के बावजूद सरकार द्वारा मंत्रीमंडल और निगम-मंडलों में प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाना समाज के लिए चिनता का विषय बन गया है। यह स्थिति न केवल समाज के राजनीतिक हक को कमजोर करती है बल्कि सरकार की समावेशी नीति पर भी सवाल खड़े करती है। छ.ग. में यादव समाज वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा है, कृषि, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में योगदान देने के साथ साथ इस समाज ने हर चुनाव में राजनीतिक दलों को समर्थन देकर लोकतंत्र को मजबूत किया है लेकिन जब सत्ता में भागीदारी की बात आती है तो यादव समाज को बार-बार नजर अंदाज किया जाता है जबकि यादव समाज छ.ग. में पिछड़े वर्ग की जातियों में यादव समाज छत्तीसगढ़ में दूसरे नबंर में गणना के अनुसार आता है । इस पर छ.ग. (ठेठवार) यादव समाज महासभा के प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र कुमार यादव ने जानकारी दी है कि यादव समाज में निगम एवं मण्डल की सूची में न आने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अब भाजपा की नजरों में यादव समाज से कोई ऐसा प्रतिनिधि योग्य नहीं है जिसे निगम-मंडल में लिया जा सके। भाजपा में यादव समाज से जीतकर आए हुए विधायक को मंत्री बनाने का सब्जबाग दिखा कर यादव समाज के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसा लगता है कि जिस पार्टी में यादव समाज का प्रतिनिधि निगम मण्डल में शामिल होने लायक नहीं वह पार्टी अब यादव समाज के प्रतिनिधि को मंत्री कैसे बनाएगी यह संशय का विषय है।
वर्तमान सरकार ने अपने मंत्रीमंडल और विभिन्न निगम मण्डलों में कई समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है, लेकिन यादव समाज को इससे दूर रखा है। यह केवल राजनीतिक असंतुलन ही नहीं बल्कि सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का भी उल्लंघन है। जब यादव समाज राज्य की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाता है तो उसे सत्ता में भागीदारी से वंचित करना तर्क संगत नहीं है। राजनीतिक दलों के लिए चेतावनी यदि यादव समाज इसी तरह उपेक्षित रखा गया तो भविष्य में इसका असर चुनावी समीकरणों पर साफ दिखायी देता है। यादव समाज को एकजुटता दिखाते हुए ठेठवार यादव समाज, झेरिया यादव समाज कोसरिया यादव समाज, मड़हा यादव समाज एवं छ.ग. सर्वयादव समाज से प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव विनति करते हुए आह्वान कर रहा है कि हम समस्त यादव बंधु एवं युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ समाज प्रबुद्धजन एवं छ.ग. में राज अध्यक्ष पार अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष, तहसील पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी के समस्त कार्यकर्ता बंधु एवं पार स्तर तक के समस्त कायकर्ता एवं सामाजिक बंधुओं से अनुरोध है मई माह के अंतिम सप्ताह तक हर एक जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन मई के अंत तक देना है साथ ही भा.ज.पा. के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यपाल को भी जिला के माध्यम से ज्ञापन प्रत्येक जिला में देने का कार्यक्रम एवं समस्त यादव बंधुओ से माता-बहनों से एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से चर्चा कर जून माह में प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री निवास पर घेराव एवं भाजपा प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री निवास एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा के साथ ही सरकार वास्तव में समावेशी विकास और सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है तो उसे यादव समाज की अनदेखी बंद करनी चाहिए और उन्हे सत्ता में भागीदारी देनी चाहिए अन्यथा यह आक्रोश आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों को बदल सकती है ऐसा हो सकता है कि छ.ग. में सभी यादव समाज अपने विधानसभा क्षेत्र में मजबूती दिखाए, एकता दिखाए इसमें सभी वर्गों को शामिल होना होगा अगर ऐसा हो गया तो छ.ग. में यादवों को कोई नहीं रोक सकता जैसा यादव समाज चाहेगा वैसा शासन को फैसला करना पड़ेगा।

- May 5, 2025
भाजपा ने यादवों को निगम मण्डलों में मौका नहीं दिया, यादव समाज में आक्रोश, छग ठेठवार यादव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने कहा भाजपा यादव समाज की उपेक्षा कर रहा है
- by Ruchi Verma