भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता प्रेमलता नागवंशी ने किया घुटकेल धान खरिदी केंद्र का औचक निरीक्षण

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव।भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी पहुँची ग्राम घुटकेल जहाँ उन्होंने धान खरिदी केंद्र का भाजपा कार्यकर्ताओं संग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों के साथ संवाद किया तथा धान खरिदी में हो रही किसी भी परेशानी के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान फड़ प्रभारी के द्वारा बताया गया की 1 नवंबर से 21 नवंबर तक 15 हजार 284 क्विंटल धान खरिदी की जा चुकी है। वहीं इस बीच प्रेमलता नागवंशी के साथ जनपद सदस्य यामिनी ध्रुव, गिरवर भंडारी, सरपंच लिखमा सोनराज वट्टी, भाउ राम ध्रुव, गोरख साहू, लिखमा बूथ अध्यक्ष शत्रुघन नागवंशी, पदुम निर्मलकर, संतोष साहू, छोटेलाल सलाम, शंकर निर्मलकर, चैतराम ध्रुव, राम कोसरे व कार्यकर्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।