सोरम में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

पाटन।6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस के 46 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रत्येक बूथ में भाजपा स्थापना दिवस के रूप मनाना तय किया गया हैं जिसके लिए प्रत्येक बूथ के लिए प्रभारियों को नियुक्ति किया गया इसी तारतम्य में सोरम बूथ प्रभारी वासु वर्मा के नेतृत्व में आज सोरम अटल चौक में छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र एवं अटल विहारी वाजपेयी जी के तैलचित्र में माल्यार्पण कर भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया , जिसमें प्रमुख रूप से बलभद्र वर्मा सोसाइटी अध्यक्ष सोरम,राकेश आडील पूर्व सरपंच कसही,रमेश साहू बूथ अध्यक्ष सोरम, नरोत्तम बंजारे बूथ अध्यक्ष घुमा, होरीलाल वर्मा पूर्व सरपंच मर्रा, मनोज भारती,तिलक वर्मा सचिव, घनश्याम नायक, धीरज मिश्रा, कुबेर वर्मा, विकास वर्मा,जयराम पुरी,तेजराम यादव, जितेन्द्र वर्मा,हेमंत चापले सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।