भाजपा सरकार लोगों को परोस रही शराब, नई दुकानें खुलने से फैलेगी अव्यवस्था  – केशव बंटी हरमुख


अंडा। उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख ने कहा कि भाजपा सरकार  ने दुर्ग ग्रामीण के  दो जगहों सहित जिले के अन्य इलाकों में सरकार शराब की दुकानें खोलने जा रही है। इससे जिले में अव्यवस्था फैलेगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब उस समय कांग्रेस की सरकार ने लोगों के लिए स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोलने के साथ साथ राज्य में विकास के काम किए थे। लेकिन अब जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तो भाजपा सरकार ने प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों को बंद कर नई शराब दुकानें खोलने में लगी है।

उन्होंने कहा कि दुर्ग भिलाई जैसे जगहों   में सरकार शराब दुकानें खोलनें जा रही हैं। इससे जिले में अव्यवस्था और आशंति फैलेगी। कांग्रेस नेता बंटी  हरमुख ने भाजपा के अपने चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में कहा गया था कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो शराब दुकानों को कम करने का काम करेंगे, लेकिन भाजपा सरकार अब जिले के साथ साथ प्रदेश में बड़े स्तर पर शराब दुकानें खोलने जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आज किशोर उम्र से लेकर युवा, बड़े, बुजुर्ग हर वर्ग शराब के नशे में डूब चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा शराब की खपत छत्तीसगढ़ में हो रही है। शराब के कारण घरेलू हिंसा, मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, चाकूबाजी, हत्या, बलात्कार, लूट जैसे वारदात प्रदेश में चरम पर है। गांव से लेकर शहर तक गली मोहल्लों में शराबियों के हुड़दंग से महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। प्रदेश के इस भयावह स्थिति पर भाजपा के तमाम नेता,महिला मोर्चा की बहनें खामोश हैं।आज पूरे प्रदेश के प्रत्येक ग्रामों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

पिछले वित्तीय वर्ष में भी भाजपा सरकार ने बड़े स्तर पर शराब दुकानें खोली थी और आने वाले नए वित्त वर्ष में 67 और नई शराब दुकानें खोलने जा रही हैं, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।  क्षेत्र में और शराब दुकानें खोलने से जिले में अव्यवस्था फैलेगी इसलिए भाजपा सरकार को चाहिए कि अव्यवस्था को रोकने के लिए नए शराब दुकान खोलने के फैसले को वापस ले, अन्यथा जिले में भाजपा सरकार द्वारा खोले जाने वाले नए शराब दुकान के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।