भाजपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हो रहा अवैध कब्जा का शिकार, पेड़ो को काटकर कर रहे अवैध निर्माण, पाटन ब्लॉक के इस गांव में अवैध कब्जाधारियों को मिल गई है खुली छूट, पंचायत और राजस्व विभाग मौन


बलराम यादव 9893363894
पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम मोतीपुर इन दिनों अवैध कब्जा को लेकर काफी चर्चित है। यहां पर सड़क के दोनों किनारे शासन की बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जाधारियों की नजर लग गई है। एक माह पहले अवैध कब्जा हटाने का प्रयास किया गया लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसी मार्ग से अधिकारियों का आना जाना होता है लेकिन किसी की भी नजर इस तरफ नहीं जा रही है। पहले तो सड़क किनारे के ही जमीन को अवैध कब्जा किया था। अब अवैध कब्जाधारियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है को फारेस्ट विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ो को काटकर उसके जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया हैं । बता दे कि तात्कालिक भाजपा सरकार में जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब सांकरा और मोतीपुर के मध्य आक्सी जोन बनाया था। बृहद स्तर पर करोड़ों रुपए खर्च कर पौधरोपण किया था। सभी पौधे अब बड़े हो चुके है लेकिन अब यह जगह भी अवैध कब्जा से सिकुड़ती जा रही है। सड़क किनारे और पौधारोपण के मध्य खुदाई करके नाली का निर्माण कराया था लेकिन उसी नाली को पाटकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिससे कि ऑक्सी जोन नका अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है।
इस पर पंचायत विभाग तो चुप्पी साधे ही है वही राजस्व और फारेस्ट विभाग भी मौन है जिससे कि अवैध कब्जा करने वालो का हौसला बढ़ता जा रहा है।