कुम्हारी। स्थित बाजार चौक में भाजपा कुम्हारी मंडल द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया। भाजपा नेताओं ने बताया कि यह नराजगी प्रदेश में दिनों दिन बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर है। आज छःग में भूपेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलते ज्ञात हो बीते दिनों गुड़यारी रायपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी का एक अधेड़ ने बेहरमी से बाल खिंचकर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई जो बहुत ही ह्रदयविदारक घटना को दर्शाती है आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है शासन के चार साल में छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ा है इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही जिसमें राजू निषाद मंडल अध्यक्ष भाजपा,राजकुमार सोनी सांसद प्रतिनिधि, लोकेश साहू नेता प्रतिपक्ष, तृप्ति चंद्राकर, रागिनी निषाद, श्रीमती सुनिता कुर्रे, आशीष शुक्ला, सौरभ पांडेय, बॉबी श्रीवास्तव, सुजीत यादव, इंदिरा कोसरिया, रीता पांडेय, ज्योति पटेल, गीता बेलदार, विकास सोनकर, गोविंद बघेल, राधा ठाकरे, भावना बंजारे, डिकेश पटेल, फिंगेश्वर साहू, आलोक दुबे, देवेंद्र साहू, विकास सोनी, उमेश ध्रुव, दीपक चतुर्वेदी, शिवम राव, हर्षित कौशिक, ओमप्रकाश साहू, एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता रहें।

- February 24, 2023