कुम्हारी। छःग में भूपेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलते ज्ञात हो बीते दिनों गुढियारी रायपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी का एक अधेड़ ने बेहरमी से बाल खिंचकर मारपीट कर जान से मारने का पूर्ण कोशिश किया जो बहुत ही ह्रदयविदारक घटना को दर्शाती है कांग्रेस की भूपेश सरकार बेटी बहुओं की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है। 4 चार सरकार का छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बना कर रख दिया है। इस विषय को लेकर आज दिनांक-23/02/23 दिन-गुरुवार शाम-05:30 बजे भूपेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रैली भ्रमण,वार्ड-05 गायत्री मंदिर से निकलकर वार्ड 14, वार्ड 08 एवं 09 होते हुए वार्ड 07 एवं वार्ड 04 से निकलकर बाजार चौक फिंगू सायकल स्टोर के सामने बीच बाजार रोड़ में भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया जिसमें राजू निषाद मंडल अध्यक्ष भाजपा,राजकुमार सोनी सांसद प्रतिनिधि,लोकेश साहू नेता प्रतिपक्ष,श्रीमती तृप्ति चंद्राकर,श्रीमती रागिनी निषाद, श्रीमती सुनिता कुर्रे,आशीष शुक्ला,सौरभ पांडेय,बॉबी श्रीवास्तव,सुजीत यादव,श्रीमती इंदिरा कोसरिया,श्रीमती रीता पांडेय,श्रीमती ज्योति पटेल,श्रीमती गीता बेलदार,विकास सोनकर,गोविंद बघेल,श्रीमती राधा ठाकरे,श्रीमती भावना बंजारे,डिकेश पटेल,फिंगेश्वर साहू,आलोक दुबे,देवेंद्र साहू,विकास सोनी,उमेश ध्रुव,दीपक चतुर्वेदी,शिवम राव,हर्षित कौशिक,ओमप्रकाश साहू,एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति थे।।

- February 23, 2023
भाजपा कुम्हारी मंडल ने फूंका कांग्रेस सरकार का पुतला, प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था पर किया प्रदर्शन
- by Balram Yadu