बलराम यादव
पाटन।।नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में सीसी रोड का निर्माण कार्य मेन रोड से डॉक्टर अश्वनी साहू, सोनू साहू के घर होते हुए निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य अंतिम छोर से आ रही है। वहीं मेन रोड के पास निर्माण कार्य को अतिक्रमण के कारण से रोका गया है। आपको बता दे अतिक्रमण को हटाने के लिए सर्वप्रथम नगर पालिका के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को आवेदन 18 मार्च को दिया गया था। अतिक्रमण नहीं हटने के बाद तहसीलदार को 11 अप्रैल को आवेदन दिया गया फिर भी कार्रवाई नही हुई तत्पश्चात अनुभागीय अधिकारी पाटन के समक्ष 15 अप्रैल 2025 को भाजपा नेता नगर महामंत्री सोनू साहू के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें वार्डवासियों का पूरा सहयोग रहा है। उसके बाद भी अतिक्रमण को आज तक नहीं हटाया गया। भाजपा नेता सोनू साहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आखिर किसकी दबाव में अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा नहीं की जा रही है। समझ से परे हैं। निर्माण कार्य हफ्ते भर से अधूरा है। मेन रोड से आम नागरिकों का आने जाने का रास्ता है जिसमें बड़ा सा गड्डा भी है जो दुर्घटना होने की संभावना है। लोगों को सुगम रास्ता सफर करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमणकारी के ऊपर मेहरबान होने के कारण कार्य को प्रगति नहीं मिल रहा है। आखिर किसके दबाव में अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है समझ से परे हैं। लगातार आवेदन देकर के हम थक चुके हैं। अब कब अतिक्रमण हटेगा और फिर से निर्माण कार्य चालू होगा इसका भी कोई अता पता नहीं है। वहीं लोक निर्माण विभाग के पार्षद डॉक्टर आलोक पाल ने भी 22 अप्रैल को अतिक्रमण को लेकर के एक आवेदन मुख्यमंत्री साय को भी दिया है साथ ही विभिन्न विकास कार्य निर्माण की भी मांग रखी है।
वर्शन
उस स्थान को देख लेता हूँ, उसके बाद शीघ्र ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लवकुश ध्रुव, एसडीएम पाटन
