
पाटन। ग्राम टेमरी के सरपंच भाजपा नेता खेमलाल देशलहरे को उसके ही भाई ने जान से मारने की धमकी दी है। यह सब मामला घुरुघासी दास बाबा की जयंती के दिन ही हुई। जानकारी के मुताबिक वे सब दिनांक 18.12.2022 को गांव में गुरू घासीदास जंयती उत्सव मना रहे हैं। नरेश कुमार देशलहरे जो की खेमलाल का छोटा भाई हैं, जो हमेशा नशे की हालत में रहता हैं । घर वालों को शराब खरीदने के लिए हमेशा रूपये पैसा की मांग करता हैं नहीं देने से घर में गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते मारपीट करता हैं ।

दिनांक 18.12.2022 को रात्रि करीब 08.45 बजे नशे की हालत में घर आया और शराब खरीदने के लिए रूपये पैसे की मांग करने लगा रूपये नहीं कहने से नशे की हालत में नाराज होकर खेमलाल देशलहरे तथा उसके घर आये दानेश्वर कुमार बंजारे को शराब पीने रूपये की मांग करने लगा नहीं दिया तो उसे भी मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते जान से मारने की धमकी देते बोला घर में रखे सोने चांदी को ले जाकर बिक्री कर शराब पीऊंगा कहकर धमकाते अपने पास रखे किसी धारदार वस्तु से दानेश्वर कुमार बंजारे के दाहिने हाथ के अगूंठा पर मारा जिससे खून लिखने लगा। जांमगांव आर थाना में सरपंच के शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली है।
