राकेश कुमार
कुम्हारी।कुम्हारी नगर पालिका प्रशासन द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को “सुशासन दिवस” के रूप में मनाया गया भाजपा कुम्हारी मंडल ने भी कपड़ा मार्केट में अटल जयंती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक, भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्तागण, कविगण, साहित्यकार पत्रकारगण उपस्थित हुए प्रशासन द्वारा अटल संध्या कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब भवन में कई गई जिसकी शुरुवात भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल चित्र पर माल्या अर्पण व दिप प्रज्ज्वलित कर की गई जिनके बाद सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं साहित्यकारों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए उनके द्वारा देश को दिए योगदान को गिनाया गया कई अतिथियों ने उनकी जीवनी के बारे में बताया यहीं नही अटल जी के द्वारा पार्टी में किये गए कार्यों की क्रमवार जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत मे अटल संध्या के थीम पर कविता पाठ साहित्यिक पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें नगर के कवि, कवित्रियों एवं साहित्यकारों ने अपने सुरीलें अंदाज में अटल जी के द्वारा रचित ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ कविता का पाठ कर उनकों श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पार्षद रागिनी निषाद ओमकार मार्कण्डे नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू सहित मनोज वर्मा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद ऋतंभरा साहित्य समिति अध्यक्ष नारायण वर्मा उपस्थित हुए मंच संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया कार्यक्रम में राकेश पांडेय पी. एन दुबे रामाधर शर्मा अनुराग गुप्ता माखन लाल कोसरिया रामकुमार सोनी फिंगेश्वर साहू आलोक दुबे धर्मेंद्र सिन्हा मुराली लाल साहू सुनीता कुर्रे मधु तिवारी जागृति मिश्रा अवधेश शुक्ला हेमलाल साहू निर्मोही चिंताराम साहू मणिलाल साहू राजकुमार सिंग नौशाद सिद्दीकी रियाज खान ने उद्बोधन व कविता पाठ किया।