पतोरा में हुई भाजपा की बैठक, वक्ताओ ने रखी अपनी बात, कार्यकर्ताओं से की चर्चा

ग्राम पतोरा में भारतीय जनता पार्टी की शक्ति केंद्र स्तर की बैठक संपन्न हुई जिसमें मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया गया और संगठन की मजबूती के विषय में चर्चा की गई
मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि वक्ता विधानसभा प्रभारी जन संघ के नेता श्री सच्चिदानंद उपासने जी के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के विषय में चर्चा की गई जिसमें अन्य वक्ताओं मंडल अध्यक्ष मध्य पाटन श्री खेमलाल साहू, महामंत्री मध्य पाटन हरिशंकर साहू ,मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन श्री लालेश्वर साहू, मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन श्री लोकमनी चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने अपनी बात रखी और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई जा सके ,अंत में आभार प्रदर्शन श्री बोधन साहू पूर्व शक्ति केंद्र प्रभारी ग्राम पतोरा ने किया।
इस बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान की जिसमें महामंत्री मध्य पाटन विनय चंद्राकर, अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री हरप्रसाद आडिल, कालेश्वर शुक्ला युवा मोर्चा महामंत्री पाटन ,पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा श्रीमती तारणी वर्मा ,शक्ति केंद्र प्रभारी टीका राम देवांगन सायबर विस्तारक राजीव साहू, युवा मोर्चा प्रभारी गोरेलाल श्रीवास श्री राजेंद्र वर्मा , शशिकांत देवांगन, ओम प्रकाश साहू, मुकुल साहू,यशवंत कुर्रे , रोहित कुर्रे ,श्रीमती तनुजा साहू ,सरस्वती साहू, सुमन लहरी ,पेमीन साहू ,केकती ठाकुर , जोहन साहू, शिवकुमार साहू ,जोगी राम साहू ,झाडूराम ठाकुर ,रूपेश साहू, तिलक ठाकुर, पूरन साहू इंद्रजीत ठाकुर ,कृष्णा वर्मा,भीखम देवांगन सनत वर्मा एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हुई।