राज्य स्थापना दिवस पर सांसद विजय बघेल से मिले भाजपाई, राज्य निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को याद किया

पाटन। 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के तीनों मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, लालेश्वर साहू दक्षिण मंडल ने सांसद श्री विजय बघेल जी से भेंट करके बधाई प्रेषित किया l देश के 26वें राज्य छत्तीसगढ़ का आज राज्य स्थापना दिवस है. छत्तीसगढ़ ने अपना 22 साल का सफर पूरा कर लिया. इस राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग कर किया गया था, ये मध्य प्रदेश का करीब 30 फीसदी हिस्सा है. मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्व के हिस्से को अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण किया गया है l अटल बिहारी को छत्तीसगढ़िया संस्कृति से लगाव था l देश के तात्कालिक प्रधानमंत्री श्रधेय श्री अटल जी ने 1990 से ही तय किया था कि छत्तीसगढ़ को एक राज्य बनाना है l श्री अटल बिहारी जी छत्तीसगढ़िया आदिवासी संस्कृति और वन संपदा से काफी लगाव रखते थे. इसी कारण लोगों के छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को साकार किया और 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ. इसके पीछे भी उनका एक वादा है जो उन्होंने जनता से वोट के बदले किया था l सन 1998-99 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी ने रायपुर पहुंचे. उन्होंने सप्रेशाला मैदान से छत्तीसगढ़ राज्य का वादा किया और शर्त रखी की उन्हें इसके बदले 11 सांसद चाहिए. चुनाव रिजल्ट में BJP के खाते में केवल 8 सांसद ही मिले, लेकिन केंद्र में उनकी सरकार बन गई l सरकार बनते ही निभाया वादा सरकार बनने के साथ ही अटल जी की सरकार में 25 जुलाई 2000 मध्यप्रदेश राज्य पुनर्निर्माण विधेयक- 2000 लोकसभा में पेश हुआ. इसके बाद 31 जुलाई 2000 को लोकसभा में और 9 अगस्त को राज्य सभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पर मुहर लग गई. 25 अगस्त को राष्ट्रपति ने इसे मंदूरी दे दी. 4 सिंतबर 2000 को राजपत्र में प्रकाशन के बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया और अटल प्रतिज्ञा पूरी हुई l जनता ने भी दिया था रिटर्न गिफ्ट
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी नवंबर 2003 के चुनावों में प्रचार करने के लिए अंबिकापुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए रिकॉर्ड 1 लाख से अधिक लोग पहुंचे. परिणामों में पहली बार ऐसा हुआ था कि कांग्रेस के वर्चस्व वाली सरगुजा की 8 सीटों में से 7 भाजपा के पास चल गईं और नए राज्य के गठन के बाद पहले चुनाव में भाजपा की सरकार बन गई और लगातार पन्द्रह साल तक भाजपा की सरकार जनता के द्वारा बनाई गई l इन पन्द्रह वर्षों में शून्य से शिखर तक छत्तीसगढ़ को पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया l इस अवसर पर पोषण वर्मा, अजय दुबे, लक्ष्मीकांत तिवारी, मनोज वर्मा, अरविंद सिंग खुराना उपस्थित रहे l