भाजपा पोषण अभियान समिति ने किया आंगनबाडी़ के बच्चो को पोषक सामग्री का वितरण

केशव साहू

मुसरा कला । प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के जन्मदिवस पर भाजापा द्बारा पूरे देश सेवा पखवाडा़ अभियान चला रहा है इसी तारत्मय मे पोषण आहार समिति के जिला संयोजीका के निर्देशानुसार मुसरा आंगनबाडी़ मे पोषक सामग्री व फल का वितरण किया गयासाथ ही सुपोषित भारत मानव श्रृखला शपथ एवं कुपोषण पुतला दहन किया गया जिला संयोजिका सुधापवार अपने उद्बबोधन मे कुपोषण पर प्रक डालते हुए बचाव व पौस्टीक आहार देने की बात कही इस अभियान को प्रदेश सदस्य संदीप भट्टाचार्य व ग्राम पंचायत मुसरा सरंपच कवल निर्मलकर ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के बीच मे ही जिला संयोजीका सुधापवार के द्बारा डोगरगढ़ ब्लाक अध्यक्ष का पद के लिए दिनेश बैष्णव को मनोनित किया ।नवनियुक्त पोषण आहार समिति के ब्लाक अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंच संचालन किया ।वही ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा गेडाम के द्बारा सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया।पोषण आहार समिति को सफल बनाने मे मुसरा उपसरंपचवनोद बैष्णव ़सालिक राम साहू खुमानसाहू भारत सेन सहित सभी कार्यकर्ताओ की बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया ।पोषण आहार समिति अभियान मे प्रमुख रुप से प्रदेश सदस्य संदीप भट्टाचार्य जिला संयोजक श्रीमति सुधापवार सहसंयोजक त्रिगुन सदानी जिला सचिव अरुण राव सहसचिव प्रदीप अतुलकर मिडियाप्रभारी विजय लक्ष्मी ताम्रकर दुर्गाभुनेशवर निम्मी श्रीवास शोभा देवागंन ब्लाक के कोषाध्यक्ष सुरेश वर्मा ़संदीप गेड़आम आंगन बाडी़ कार्यकरता मूगिया साहू भावनाश्री रांगे सुनिता साहु पुष्पा साहू रोशनी बैष्णव सहित बडी़ संख्या मे कार्यकर्ताओ की उपस्थिती रहा।