खराब सड़कों को लेकर बीजेपी की पदयात्रा, विधायक बोले- करेंगे स्वागत

रिपोर्टर- चंद्रभान यादव

जशपुर। खराब सड़कों के बहाने बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने में लगी है, तो वही 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वातावरण बनाने में जुटी हुई है। इससे पहले बीजेपी चराई डांड से दमेरा सड़क के लिए पदयात्रा करके कुनकुरी विधानसभा में आंदोलन कर चुकी है। युवा कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के घर का घेराव एनएच की बदहाली को लेकर कर चुकी है। सांसद का घर घेरने का भी ऐलान किया है। दूसरी तरफ बीजेपी कुनकुरी से लवाकेरा स्टेट हाइवे का काम बंद होने को लेकर भाजपा बहुत ही जल्द आंदोलन की तैयारी कर रही है। भाजपा शासन मंत्री रहे विधायक बृजमोहन अग्रवाल की हरी झंड़ी मिलने के बाद भाजपा ने बहुत जल्द कुनकुरी से लावाकेरा तक पद यात्रा करने का फैसला लिया है।

इस पद यात्रा में विधानसभा के 25 हजार लोगों को लाने पार्टी की ओर से बड़ी तैयारी की जा रही है। पहले चरण में कुनकुरी से सिंगीबहार तक पदयात्रा की जाएगी। अगले दिन पदयात्री डमगड़ा शिव मंदिर पहुंचेंगे। फिर विधायक निवास का घेराव किया जाएगा। इस घेराव में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कइ्र दिग्गज शामिल होंगे।

बीजेपी की पदयात्रा को लेकर कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को 25 हजार नहीं बल्कि 50 हजार लोगों को लेकर आना चाहिए। मुख्यमंत्री से बात करके इनके आने- जाने, खाने-पीने, स्वागत सत्कार तक का प्रबंध सरकार की ओर से कराया जाएगा। इनके सत्कार में कोई कमी नहीं होगी। वैसे यहां बीजेपी 2 हजार की भीड़ भी नहीं जुटा पाएगी। हमारे कार्यकर्ता उनके स्वागत सत्कार के लिए खड़े रहेंगे।