पाटन। भारतीय जनता पार्टी उत्तर, मध्य, दक्षिण और कुम्हारी मंडल में निवासरत प्रदेश, जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, निर्वाचित और मनोनीत सभी स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ मतदाताओ को सादर आमंत्रित किया गया है l उक्त कार्यक्रम के द्वारा क्षेत्र के आम मतदाताओ ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कमल फूल छाप पर अपना बहुमूल्य मत देकर लोकसभा चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सम्मानित श्री विजय बघेल जी को दूसरी बार सांसद बनाने के लिए पाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान किये है l उन मतदाताओ का विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में अभिनंदन किया जाएगा l
उक्त कार्यक्रम 06/07/2024 शनिवार शाम 04 बजे डॉ खूबचंद बघेल सभागार अटारी पाटन में आयोजित किया गया है l मतदाताओ के अभिनंदन करने के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान. श्री विजय बघेल जी सांसद, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र, अध्यक्षता मान. श्री जितेंद्र वर्मा जी भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्ग, विशिष्ट अतिथि श्री चंदूलाल साहू जी प्रभारी दुर्ग लोकसभा, श्री राजीव अग्रवाल जी सह प्रभारी दुर्ग लोकसभा, श्री अवधेश चंदेल जी संयोजक दुर्ग लोकसभा, श्री प्रीतपाल बेलचंदन जी सह संयोजक दुर्ग लोकसभा, श्री महेश वर्मा जी भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई, विशेष अतिथि श्री दिलीप साहू जी संयोजक पाटन विधानसभा, श्री राकेश पांडे जी सह संयोजक पाटन विधानसभा, श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जी जिला पंचायत सदस्य, श्री योगेश भाले जी नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, श्री लोकेश साहू जी नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद कुम्हारी उपस्थिति प्रदान करेंगे l उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपकार चन्द्राकर प्रदेश सह संयोजक मतदाता अभिनंदन यात्रा, लालेश्वर साहू अध्यक्ष भाजपा दक्षिण मंडल पाटन, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष भाजपा उत्तर मंडल पाटन, राजू निषाद अध्यक्ष भाजपा कुम्हारी मण्डल तथा समस्त महामंत्रीगन एवं भारतीय जनता पार्टी, पाटन विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारीगण कार्यरत है l उक्त जानकारी खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल पाटन ने दिया l
- July 3, 2024
भाजपा पाटन का विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन यात्रा समारोह का आयोजन शनिवार को, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल करेंगे मतदातावो का अभिनंदन
- by Balram Yadu