छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनी माता को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

दुर्ग । 11 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनी माता जी की पुण्यतिथि पर पुलगांव चौक स्थित प्रतिमा पर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यर्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित जनो को जिलाध्यक्ष वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ममतामयी मिनी माता जी को छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त है उनके अंदर ममता एवं करुणा का वास था जिन्होंने सर्वहारा वर्ग के लिए सदैव संघर्ष किया है।उनके त्याग, समर्पण और संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है। आज मिनी माता जी की पुण्यतिथि पर दुर्ग जिला भाजपा परिवार उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात कर रहें है।

इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री ललित चन्द्राकर,कांतिलाल बोथरा,गजेंद्र यादव,कांतिलाल जैन(गोलू),दिनेश देवांगन,मदन बढई,सतविंदर सिंह,दीपक चोपड़ा,राहुल पण्डित,मनोज शर्मा,राहुल पंडित,निशिकांत मिश्रा,काशीनाथ शर्मा,भोमराज जैन, रजा खोखर,अजय ब्रम्हाभट्ट,लक्ष्मी ठाकुर, केवल देवांगन,महेश सर्वा,नीलेश मरावे,लक्की दुबे,विकास जैन,अमर भोई,शिव ताम्रकार,हेमंत गोयल सहित उपस्थित कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने मिनीमाता जी को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।