पाटन। ब्लॉक कांग्रेस
पाटन मिडिया प्रभारी परस राम साहू ने
महुदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश को खंडन
किया है। उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले बीजेपी के लोगो का गांव मे बैठक हुआ जहा बीजेपी के लोगो ने 62 कांग्रेसी
का भाजपा प्रवेश का दावा किया
। जबकि यह पुरी तरह निराधार और झुठ है
। शायद बीजेपी के लोगो को वाहवाही लुटाने मे मजा आता है
। ठीक ईसी प्रकार ग्राम महुदा मे स्वयं बीजेपी के लोगो को परिवार सहित खडा कराकर
फोटो खींचकर भाजपा प्रवेश की वाह वाही लुटा रहे है
। शायद इन लोगो को
इस तरह का कृत्य कर इनके मन को संतुष्टि मिलता हो
। उन्होंने कहा की जनता जनार्दन आज समादार है और मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल के नेतृत्व मे आज छत्तीसगढ़ के साथ साथ पाटन विधानसभा की गाव गली विकाश
की गंगा बह रही है। परस साहू ने भाजपा प्रवेश की खबर को झूठा बताया है।

- September 11, 2023
फर्जी खबर वायरल कर वाहवाही लुट रहे बीजेपी के लोग, महुदा में कांग्रेसियों का भाजपा प्रवेश की खबर झूठा = परस साहू
- by Balram Yadu