भाजपा ने पाटन में धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

पाटन।नगर भारतीय जनता पार्टी के तत्तावधान में नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले4 साल में विकास के नाम पर किये गये भ्रष्टाचार को उजागर करने विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन में नगर भाजपा अध्यक्ष ने नगर के सभी वार्ड में जो भी कार्य किया है उसमें भाई, भतीजा वाद को प्राथमिकता देते हुए काम किया है। खोपरा वार्ड में पार्षद के अलावा कर्मचारी के लिए जगह आबंटन कर भवन निर्माण किया गया है। अंत में भ्रष्टाचार की जांच कराने अनुविभागीय अधिकारी ने नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।

धरना प्रदर्शन में मेहतर वर्मा, योगेश निक्की भाले, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाले ,मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू ,श्रीमती निशा सोनी कुणाल शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष जिला मंत्री रोहित साहू दामोदर चक्रधारी दिनेश साहू एवं महामंञी हरीशंकर साहू ने विस्तार से जानकारी देते हुए विचार व्यक्त किया और आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर राजेश चन्द्रिका साहू शैलेन्द्री मंण्ड़ाई ब्यास नारायण देवांगन सुरेन्द्र साहू दिनेश मिश्रा जगदीश मालपानी जगनु वर्मा शरद बघेल सरजूराम मरकाम वागेश वाशाशंकर जे पी देवागन राजेश वर्माराजा पाठक पोसूराम निर्मल कर मंगल देवांगन प्रमिला सिन्हा चम्पा पटेल विजय यादव मिलन देवांगन सागर सोनी आदित्य पांडे सहित आस पास ग्राम एवं नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।धरना-प्रदर्शन का संचालन पूर्व पार्षद राजा शर्मा ने किया । तहसीलदार मीना साहू ने धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंची थी ।