हार की सुनिश्चिता से भाजपाई कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन – कुसुम दुबे

खैरागढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव अधिवक्ता कुसुम रूपेश दुबे ने खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए निर्वाचन में अशांति फैलाने की सुनियोजित साजिश का प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है अतः इस आशय का शिकायत पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव को कर कार्यवाही की मांग की है।

प्रदेश सचिव कुसुम रूपेश दुबे ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है उसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रैली राजनांदगांव के सांसद के सरकारी कार्यालय से निकाला जाना जहां आचार संहिता का खुला उल्लंघन है वही सरकारी संपत्ति मशीनरी का दुरुपयोग है इस प्रकार के आचार संहिता का उल्लंघन और सरकारी भवन का दुरुपयोग कर भाजपा यह प्रदर्शित कर रही है कि उनके लिए निर्वाचन आयोग का दिशा निर्देश का कोई महत्त्व नहीं है ।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में जन हितैषी सरकार की योजनाओं और विकास के कारण दंतेवाड़ा, मरवाही सहित छत्तीसगढ़ में हो रहे निर्वाचन में कांग्रेस अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करा रही है कांग्रेस की महिलाओं के प्रति सम्मान सत्ता एवं संगठन में उनकी भागीदारी को लेकर खैरागढ़ चुनाव में यशोदा नीलांबर वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है उनके नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो चुकी है जिससे भाजपाई हताश एवं परेशान हैं और अपने हार को छुपाने के लिए कारण ढूंढने की तलाश में लगे हुए हैं और आचार संहिता का उल्लंघन करने के अपनी मंशा को जगजाहिर भी किए हैं।

क्योंकि संसदीय क्षेत्र एवं जिले में भाजपाई लोकतान्त्रिक मर्यादा के साथ कानून व्यवस्था को तारतार करने का प्रमाण भी दे चुके है अतः कार्यवाही आवश्यक है।