खाद संकट, बिजली कटौती व विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा का एक दिवसीय प्रदर्शन

आशीष दास

कोंडागांव/बड़ेडोंगर । किसानों को हो रही खाद संकट और अघोषित बिजली कटौती के अलावा विभिन्न समस्याओं का तत्काल निराकरण हेतु भाजपा बड़ेडोंगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सहकारी समिति बड़ीडोंगर में एक दिवसीय धरना देकर राज्यपाल के नाम लेंप्स प्रबंधक एवं विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन सौंपा।

मंडल अध्यक्ष हेमचंद देवांगन ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों को जिस प्रकार किसानी कार्यों के प्रारंभिक चरण में प्रताड़ित कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि एक किसान खेती प्रारंभ करने से पूर्व साख समिति पहुंचता है और वहां से खाद व कर्ज लेता है व खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करता है। किंतु आज साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित है। ऐसी दशा में वह प्राइवेट संस्थानों से खाद की खरीदी करने हेतु मजबूर हैं। जहां से कालाबाजारी स्वरूप दुगुने व तिगुने दामों पर खाद की खरीदी हेतु बाध्य है।

वहीं सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में बिजली की अघोषित कटौती से किसान अलग चिंतित है, कहीं दिनभर तो कहीं सप्ताह पंद्रह दिनों तक आपकी किसानी बिजली बंद की शिकायतें रहती है। इन दोनों विषयों को लेकर प्रदेश के किसान साथी अत्यंत चिंतित व प्रताड़ित है।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष हेमचंद देवांगन, राजेन्द्र सिंहा, जयदेव नाग, मंगतु ध्रुव, घुमेश्वर देवांगन सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं किसान शामिल हुए।