पाटन। भारतीय जनता पार्टी मध्य पाटन मण्डल कार्यसमिति की बैठक रेस्ट हाउस पाटन में भाजपा मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई आयोजित बैठक में पाटन विधानसभा के प्रभारी सच्चिन्दानंद उपासने ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के आगामी नौ सितंबर को रायपुर में आयोजित होने वाले आम सभा मे मण्डल के पदाधिकारियों,बुथ् अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हेतु दायित्वों का निर्धारण तथा संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई ।
आयोजित बैठक में मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की विधिवत प्रारम्भ किया गया। पाटन विधानसभा प्रभारी सच्चिदानन्द उपासने द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया गया कि पार्टी मे नेता एवं जनप्रतिनिधि बनते है और बदलते हैं, जो बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ताओ कि मेहनत है जो “अपना बूथ सबसे मजबूत ” कि परिकल्पना को साकार करते है। पार्टी हमारी मां है, और माँ कि सेवा करना हमारा कर्तव्य है। आने वाला समय मिशन 2023 को आप सभी कार्यकर्ताओ कि बदौलत भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बननी तय हो गया , जिसकी शुरुवात पाटन विधानसभा से होनी है। युवा मोर्चा के आह्वान पर 24 अगस्त को पूरे प्रदेश भर से आये लाखों कार्यकर्ताओ ने दिखा दिया है कि सत्ता परिवर्तन होके रहेगा। यहाँ कि जनविरोधी कांग्रेस सरकार कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आम जनता आज ठगा सा महसूस कर रहा है। अधिकारी कर्मचारी,किसान, मजदूर,युवा , महिला सभी को ठगने का और धोखा देने को काम किया है।

बैठक को जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की पार्टी संगठन लगातार संगठन के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और आपके द्वारा जो कार्य संपादित हो रहे हैं निश्चित तौर पर प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व भी इस पर नजर रखे हुए हम सभी को अपने कार्य पर तीव्रता लाना है और सरल पोर्टल कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के शेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करना है आगामी नौ सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर जल्द से जल्द शक्ति केंद्र में बैठक कर अपनी उपस्थिति प्रमुख रूप से देंगे। स्वागत भाषण मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि हम सबको आज इस बैठक में संकल्प लेकर अपने बूथ मे काम करना है। हवा कि रुख बदल गई है, कमर कस लो अब लड़ाई आर पार की है।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री हरिशंकर साहू ने किया आभार पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दिलीप साहू ने किया ।सच्चिदानंद उपासने प्रभारी पाटन विधानसभा , जीतेन्द्र वर्मा ज़िला अध्यक्ष दुर्ग, कैलाशचंद् शर्मा पूर्व विधायक, ललित चंद्राकर महामंत्री ज़िला दुर्ग, हर्षा चंद्राकर सदस्य ज़िला पंचायत दुर्ग, शरद बघेल पूर्व संयुक्त मंडल अध्यक्ष, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल ,खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल, उपासना चंद्राकर महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष, योगेश साहू पूर्व मंत्री भिलाई, राकेश पांडेय सह कोषाध्यक्ष भिलाई,सांसद प्रतिनिधिगण राजापाठक, नितेश तिवारी, संतराम कुम्भकार् , हरिशंकर साहू , विनय चंद्राकर महामंत्रीद्वय मध्य मंडल, गोल्डी गोस्वामी महामंत्री कुम्हारी मंडल, हरप्रसाद आदिल ज़िला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, चन्दिका साहू , चन्द्रकला यादव मंत्री मध्य मंडल, निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा, रानी बंछोर महामंत्री महिला मोर्चा, योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन एवं उपाध्यक्ष,केवल देवांगन ज़िला मंत्री युवा मोर्चा, दिनेश साहू उपाध्यक्ष, हर्ष भाले उपाध्यक्ष, भागवत सिन्हा उपाध्यक्ष, दिलीप साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, दामोदर चक्रधारी महामंत्री पिछड़ा वर्ग, रामनारायण साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा, जय वर्मा मंत्री किसान मोर्चा, देवनारायण वर्मा ज़िला सहसंयोजक झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ट,कालेश्वर शुक्ला , सागर सोनी महामंत्रीद्वय युवा मोर्चा, शक्तिकेन्द्र प्रभारीगण डॉ सुरेश साहू, पारखत साहू, टीकाराम देवांगन, सुरेंद्र वर्मा,मिथलेश शुक्ला, बाबा वर्मा, सुनील वर्मा, सूजान वर्मा, देवेंद्र साहू, कोमल साहू, मनेन्द्र वैष्णव, गंगादीन साहू, डोनेश्वर् साहू,नारायण पटेल, गुणी साहू, राकेश कौशिक, जगनू साहू, चंद्रहास कोसरे, जमादार कोसरे, ज़िलम् कोसरे, संतोष घिरवानी, तीरथ रात्र, दौव्वाराम, भजन साहू, सुशिल वर्मा, शत्रुहन साहू, यतेश्वर् गोस्वामी,गजेंद्र सिन्हा, डोमेश सिन्हा, पुनाराम साहू,रामनिवास साहू, शुभम सोनवानी, शुभम साहू, मनहरन साहू, राजेश वर्मा, शिवकुमार साहू,खोरबाहरा साहू, चित्रसेन साहू, भोजेन्द्र साहू, पोषण साहू, लखन वर्मा, अशोक जैन, सनत नेताम, छबीश्याम् देवांगन, राजेंद्र वर्मा,सुनील वर्मा, बलवंत वर्मा,हिरामन कौशिक, घनाराम साहू, लूकेश वर्मा, सनत वर्मा, गोरेलाल श्रीवास, नारद सेन, ध्रुव वर्मा, ओंकार, चंद्रकांत, दीपक साहू, पोषण वर्मा, मुकेश सेन, संतोष वर्मा,अजय वैष्णव,नोहर साहू,नित्यानंद निर्मल, अवधराम, आनंद ठाकुर, डोरीलाल कौशिक, नंदकुमार यादव,आगेश सिन्हा, परमेश्वर निषाद, तामेश्वर सिन्हा, यशवंत निषाद, बल्ला सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारिगण उपस्थित रहे l