भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रताप सिंह जूदेव ने योगी आदित्य नाथ से की भेंट

रिपोर्टर चंद्रभान यादव

जशपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और छत्तीसगढ़ के हिंदुत्व नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास में किया शिष्टाचार सह विशेष भेंट, दोनों हिंदुत्व के बड़े नेताओं के मुलाकात का लोग कई मायने निकाल रहे है, वर्तमान परिवेश में छत्तीसगढ़ में हो रही आदिवासियों के धर्मान्तरण, और हिंदुत्व के मुद्दे में विशेष चर्चा हुई ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष मुलाकात के संबंध में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि यह मात्र एक शिष्टाचार मुलाकात थी, मुख्यमंत्री ने छतीसगढ़ और जशपुर के संबंध में चर्चा की साथ ही पिताजी स्व.दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुये उन्होंने उनकी अतुलनीय घर वापसी अभियान सहित कई कार्यो का सराहना की और उन्ही के मार्ग पर चलकर क्षेत्र को सशक्त और मजबूत करने का मार्गदर्शन प्रदान किये, जशपुर में सर संघचालक मोहन भागवत जी के आगमन पर भी विशेष चर्चा हुई ।प्रबल जूदेव ने यह भी बताया कि हिंदुत्व के सभी विषयों पर गंभीर चर्चा हुआ, जिस पर मेरे द्वारा किया जा रहा घर वापसी अभियान का उन्हें पूर्ण जानकारी पहले से है, आदरणीय योगी जी ने कहा दिलीप सिंह जूदेव के बाद सभी की निगाहें प्रबल जूदेव की ओर है, इस पर आपको खरा उतरना पड़ेगा ताकि छतीसगढ़ और जशपुर की जनमानस को पूर्व की भांति एक सशक्त नेता मिल सके ।

प्रबल जूदेव ने आगे बताया कि आदरणीय योगी आदित्य नाथ जी का छत्तीसगढ़ के लोगो के प्रति अतुलनीय प्रेम है, कारण यह है कि यह भूमि प्रभु श्री राम जी का ननिहाल है, रायपुर में स्थित राम मंदिर को और भव्यता से मानस पटल पर स्थापित करने संबंधी बात हुई साथ ही छतीसगढ़ में हो रही धर्मांतरण पर गहन चिंतन कर, इसको तत्काल रोकने संबंधी योजना का निर्माण कर क्रियान्वयन करने हेतु बताया साथ ही उन्होंने सदैव संपूर्ण सहयोग की बात कही।छत्तीसगढ़ की वर्तमान शासन की दुर्नीति, योजनाओं का धरातल पर सही क्रियान्वयन न होने, बदले की भावनाओं से कार्यवाही करना, राजनैतिक द्वेष, अन्य कई विषयों पर गंभीर चर्चा हुई, साथ ही उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में आ रहें है ।