दुर्गग्रामीण । माँ भारती के वीर सपूत देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ श्री विपिन रावत जी व हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुवे अन्य वीर सैनिको को भाजयुमों उतई मंडल के द्वारा ग्राम अंडा बस स्टेण्ड चौक पर शाम 5 बजे श्रद्धांजलि अर्पित किया गय इस अवसर पर प्रमुख रूप जिला किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्रकार, मंडल महामंत्री पुकेश चंद्रकार ,उतई नगर अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि रोहित साहू ,भाजयुमों जिला कार्यकारणी सदस्य लुकेश देवांगन ,भाजयुमों अजय चाहौन, मनोज चंद्रकार ,सांसद प्रतिनिधि राकेश वर्मा, गोपाल साहू, संतोष देशमुख, राकेश चंद्रकार, सुशील साहू ,पोषण साहू ,दाऊ प्रहलाद चंद्रकार, नारू ठाकुर, कुशु सिन्हा राजू चंद्रकार, भूषण गजपाल प्रवीण ठाकुर, आनंद मारकंडेय गज्जू चंद्रकार, टकलू ढीमर, सतीश चंद्रकार, मनोज चंद्रकार एवं भाजपा कार्यकर्त्ता सहित ग्रामीणजन व व्यापारी संघ के द्वारा श्रदांजलि दिया गया।
- December 10, 2021