पाटन। सांसद विजय बघेल को लगातार दूसरी जीत पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है। सांसद चुनाव जीतने के बाद दक्षिण पाटन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर फटाखे फोड़े और मिठाई भी बांटी। सांसद श्री बघेल को बधाई देने वालो में सरपंच रानितराई निर्मल जैन, जाम गांव आर के भाजपा नेता नरेश केला, अजय ठाकुर, पूर्णेंदे सिन्हा, सहित अन्य शामिल है।
