दक्षिण पाटन के औरी निवासी भगवान सिंह चंद्राकर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे सांसद निवास।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि भगवान सिंह चंद्राकर लंबे समय से पार्टी विरोधी कार्यों में संलग्न है। बीते पंचायत चुनाव में उन्होंने पार्टी समर्थित सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के प्रत्याशियों के खिलाफ काम करते हुए कांग्रेस नेताओं का साथ दिया। भाजपा संगठन द्वारा उन्हें अनेको बार संगठन में दायित्व देने, वर्तमान में सेवा सहकारी समिति जामगांव-आर का अध्यक्ष बनाया गया, इसके बावजूद वे लगातार विरोधी मानसिकता के लोगों को लाभ पहुँचाते हैं, इनके ऐसे कृत्य और पार्टी विरोधी आचरण से ग्राम औरी और जामगांव-आर क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता आहत है। चंद्राकर का कृत्य और आचरण पूर्णतः संगठन विरोधी है।
