पंडरिया-लोकसभा चुनाव अब कुछ दिन ही रह गये हैं,ऐसे में सभी दल अपनें अपनें तरीके से मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पार्टी का पक्ष रख प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। राजनादगांव लोकसभा में कुंडा मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता प्रथम बार मतदान कर रहे युवाओं का टिका लगाकर एवम् नारियल भेंट कर देश हित में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, कुंडा मंडल क्षेत्र के पंचधार गांव में मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर शक्ति केंद्र दामापुर प्रभारी सुमन ढीमर, बूथ अध्यक्ष दामापुर नारायण साहू, उमेंद यदु, पुशू यदु,अश्वनी यदु की उपस्थिति में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं का टिका लगाकर एवम श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यकर्ताओं द्वारा देश हित में अधिक से अधिक मतदान करने के लिये लोगों से अपील करते जन संपर्क अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा हैं।
