पाटन। 22अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर कई महिलाओं की सुहाग की हत्या कर उनकी सिंदूर मिटा दिया। पूरे देश भर में इस जघन्य हत्याकांड से महिलाओं में आक्रोश का माहौल है।इस निर्मम आतंकवादी हत्याकांड को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लेते हुए भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकी और उनके अड्डों को खत्म करने की मिशन में सफलता हासिल की। इसी तारतम्य में दरबार मोख़ली मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरिद में मुख्य मार्गो पर ऑपरेशन सिंदूर यात्रा निकाल भारत माता की जय,वंदे मातरम का जयघोष करते हुए एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ रैली में ग्रामवासियों के मन में राष्ट्रप्रेम व सेना के प्रति सम्मान का भाव जगा दी। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा,मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू,जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रणव शर्मा, ग्राम पंचायत बोरिद सरपंच सोनाली वर्मा ,सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर,रामसुमेर ठाकुर,पोशुराम निर्मलकर,चंद्रिका साहू, डॉ. सुरेश साहू ,राजू वर्मा,आशीष बंछोर,समीर बंछोर, पारखत साहू, संजय चंद्राकर,संतोष घिरवानी,युगेंद्र साहू,गोलू चंद्राकर,सुरेन्द्र वर्मा,संगीता शर्मा,राघवेंद्र शर्मा, दानीराम वर्मा,रामचंद वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- May 24, 2025
भाजपाइयों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए, बोरिद में निकाली तिरंगा यात्रा
- by Ruchi Verma