भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प ’मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ सेलूद शक्ति केंद्र की बैठक में पहुंचे भाजपा के सीनियर लीडर सच्चिदानंद उपासने

पाटन। मेरा बूथ सबसे मजबूत के अंतर्गत सेलूद शक्ति केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया , उक्त बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में पाटन विधानसभा के प्रभारी  सच्चिदानंद उपासने  उपस्थित थे ,उपासने जी ने पार्टी कार्यकर्ता को ऊर्जा देते हुवे कहा की भाजपा सिर्फ कार्यकर्तावो की पार्टी है और कार्यकर्ता जब संकल्प लेके कोई कार्य करता है तो वह कार्य जरूर सफल होता है । उपासने जी ने आगे  कहा कि अपना बूथ अगर जीत लिए तो विधानसभा जरूर जीतेंगे । बैठक को  पाटन मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू  ने संबोधन करके कहा की राज्य की सरकार गरीब जनता के आवास को छीनकर गरीबों को उनके आवास के अधिकार से  वंचित किया है ।

बैठक में अपने विचार रखते मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू

बैठक में विशेष रूप से दक्षिण मंडल के मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू , मध्य मंडल के महामंत्री , हरिशंकर साहू , और विनय चंद्राकर, ग्राम सेलूद की सरपंच श्री मति खेमिन साहू जी शक्तिकेंद्र संयोजक रमेश देवांगन बूथ अध्यक्षगण भोला साहू , कालेश्वर शुक्ला राजू देवांगन योगेश सोनवानी इसके अलावा सेलुद शक्ति केंद्र के भाजपा के कार्यकर्ता गण यशवंत सेन, टामन साहू, शुभम सोनवानी , योगेश सोनवानी , छत्रपाल राजपूत, ओमप्रकाश साहू, तुषांत सिंह राजपूत , कामता वर्मा , मोहेंद्र कुमार साहू ,संगीता ठाकुर , केवरा साहू ,शैल साहू , वार्ड पंच सुनीता सेन ,ग्राम पंचायत चुन कट्टा की पंच ज्योति चोपड़ा , जोगिता, इंद्राणी , बुधवंतींन और सेलूद शक्ति केंद्र के भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक का संचालन मध्य मंडल के महामंत्री हरिशंकर साहू जी ने किया और आभार प्रदर्शन  सेलुद शक्ति केंद्र संयोजक रमेश देवांगन ने किया।

बैठक में उपस्थित भाजपाई