पाटन। विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बेलौदी एव गब्दी में भाजपा का बूथ स्तरीय बैठक जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर बैठक प्रभारी एवम उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 21 सितम्बर को पाटन विधान सभा में आयोजित होने वाले परिवर्तन यात्रा है जिसमे केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की उपस्थिति में होने वाली विशाल आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश नायक, ईश्वर नायक, कल्याण सिंग यदु, ओमप्रकाश वर्मा, कुमार वर्मा, खुमेश यादव, हेमंत ध्रुव, चंद्रशेखर कुंजाम, नीलकंठ ठाकुर, पोषण यादव, कोमल यादव, लुकेश यादव, मुकेश ठाकुर, मनीराम, कृष्णा यादव, उत्तम यादव, खेदूराम यादव, पिलेश्वर, गेंदलाल, पोषण, श्रीमती सरिता कुंजाम, प्रेमिन कुंजाम, प्रमिला ठाकुर, माधुरी ठाकुर, विशम्भर वर्मा, पूनम सिंह यदु, उपेंद्र अहीर, पन्ना लाल वर्मा, फिरोज गंधर्व, पंकज साहू, भगवती साहू, गोपेन्द्र नायक,टामेन्द्र सिंग, किशोर बघेल, अनिल गोड़, तुलसी राम, कामता प्रसाद, अनिल बघेल, युवराज नेताम, सुशील निषाद, मानसिंग निर्मलकर, बिसहत नायक, चेलाराम साहू, सीताराम यदु, ललित यदु, शंकर निर्मलकर, तलसिंग निर्मलकर, मोहन निर्मलकर, विजय वर्मा, रवि निर्मलकर, पवन मंडारे, नेमचंद साहू, सहित ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

- September 16, 2023
बेलौदी एव गब्दी में भाजपा का बूथ स्तरीय बैठक संपन्न, चुनाव की रणनीति बनाई
- by Balram Yadu