भाजपा का चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान: भाजपाई पहुंचे जंजगिरी एवं कुगदा के गौठान

कुम्हारी।-: छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन एवं भिलाई जिला के आह्वान में चलबो गौठान खोलबो पोल एवं गौठान के गोठ जनता के पंचनामा कार्यक्रम के तहत ग्राम जंजगिरी एवं ग्राम कुगदा के गौठान में कुम्हारी मंडल के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण उपरांत इन दोनों को गौठानो में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई, कोठना कई महीनों से सफाई नहीं हुआ था, नहीं उसमें गौ माता के पीने योग्य पानी है, वर्मी कंपोस्ट खाद के नाम पर इन गौठानो पर सिर्फ सिर्फ धोखा स्वरूप मिट्टी व गोबर ही है, न ही इन गौठानो में गौमाता के खाने की किसी प्रकार की व्यवस्था की गई है, और जो पैरा मौजूद है वह बरसाती पानी पाया हुआ है जिससे गौमाता नहीं खाती, जंजगिरी के गौठान में एक भी गौमाता नहीं थी, 4 बछड़े ही थे, इसी प्रकार कुगदा के गौठन में केवल 7 गौमाता ही थी, पूरे प्रदेश भर में निर्मित गौठानो की लागत एवरेज में 19 लाख रुपया आई है, यह लागत सिर्फ खानापूर्ति एवं भ्रष्टाचार को दर्शाता है,

गौठान में उपस्थित भाजपाई

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्री प्रेम लाल साहू जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडेय जी(कुम्हारी), मंडल अध्यक्ष राजू निषाद, महामंत्री द्वय लोकेश साहू एवं धर्मेंद्र सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष माखन कोसरिया, प्रदेश महिला मोर्चा मीडिया सह प्रभारी आयुषी पांडेय, पार्षदगण ओंकार मारकंडे, विनोद बंजारे, श्रीमती रागिनी निषाद, श्रीमती अरुणा साहू, किसान नेता गोल्डी गोस्वामी, पूर्व पार्षद होपेंद्र साहू, मंडल मीडिया सह प्रभारी मुकेश पठारी, कैलाश सोनकर,फिंगेश्वर साहू, महिला मोर्चा जिला मंत्री श्रीमती रीता पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, मंडल कोषाध्यक्ष आलोक दुबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष डिकेश पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा कोसरिया, श्रीमती भावना बंजारे, दीपक साहू, ईश्वर साहू, अश्वनी देवांगन, श्रीमती नेम बती साहू, द्वारिका साहू, देवेंद्र साहू, धर्मेंद्र साहू, ललित साहू ,सीताराम, बारातु राम साहू,दानी राम साहू, दीनबंधु साहू, करण साहू, डामन साहू, कुंज लाल साहू, तीजराम साहू, चेतन साहू, नरेंद्र साहू, सहित कई ग्रामवासी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।