कांग्रेस सरकार के विरोध में छत्तीसगढ़ बचाओं अभियान के अन्तर्गत भाजपा का सेलुद विश्राम गृह में बैठक सम्पन्न,,

पाटन विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले सबसे बड़े गांव सेलुद में भाजपा के चारों मण्डल की संयुक्त बैठक रखी गईं l
बैठक के प्रमुख वक्ता दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल जी रहे l
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दमनकारी कांग्रेस सरकार के विरोध में छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान जारी है इस अभियान हेतु लोकसभा वार वरिष्ठ नेताओं की टोली का गठन किया गया है l इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र पाटन में भी विधानसभा स्तर लोकसभा प्रवास के तहत आम सभा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सेलुद ग्राम में 26 तारीख को आयोजित किया गया है l

बैठक को संबोधित करते सांसद विजय बघेल


सांसद बघेल ने कहा की कार्यक्रम में चारों मण्डल से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ताओं की भीड़ रहेगी तथा जिनको जो जिम्मेदारी पार्टी ने दिया है उसको मेहनत व पूरी ईमानदारी से निभाना है l तभी छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार की भय, भूख व भ्रस्टाचार से मुक्ति मिलेगी l अब जनता जान चुकी है कि कांग्रेस की सरकार केवल जुमलेबाजी व भ्रष्टाचार की सरकार है l अब इनकी भ्रष्ट रीति नीति से जनता परिचित हो गईं है l आज कांग्रेस सरकार को चार साल हो गया लेकिन जनता चुपचाप मौन है कंही कोई खुशी चेहरे में नई दिखती l उनके कुछ खास नेता,अधिकारी, कर्मचारी भ्रस्टाचार में सँलिप्त पाए जा रहे है l गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है l जिन छत्तीस घोषणा के साथ सत्ता में हथियाई उसका एक भी घोषणा पूर्ण रूपेण धरातल पर कही नजर नही आती l शराब की नदियां गली गली में बह रहा है l दूध की नदियां बहाने वाला जुमलेबाज मुख्यमंत्री दारू की नदियां बहाकर महिलावो का अपमान करनेबका पाप किया है आने वाले समय मे हमारी माताओं और बहनों के श्राप से कांग्रेस की सरकार जलमग्न हो जॉयेगी l गौ माता के सुरक्षा के लिए गौठान बनाया लाखो रुपये खर्च किये पर गौ माता सड़को में अपनी जान गवा रही है l गौठान भी भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई l कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने हर वादे को विफल करके रख दिया है l केन्द्र शासन की महती योजना प्रधानमंत्री आवास जो कि गरीबो सपना है उस आशियाने को भी रोककर उन्हें आज भी खोपड़ी पर रहने को मजबूर कर दिया है l
आगे उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के योजनाओं को घर-घर जाकर हितग्राहियों को बताने की जरूरत है और यदि कोई समस्या हो उन्हें दूर करने तथा जनता को अवगत कराने की जरूरत है l
इसके पश्चात विधानसभा प्रभारी के रूप में देवेंद्र चंदेल सेलुद में होने वाले 26-27 दिसम्बर के कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तार से बताया l आमसभा में प्रमुख वक्ता के रूप में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, रामविचार नेताम पूर्व राज्यसभा सांसद, अजय चंद्राकर पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक कुरूद, भूपेंद्र सवर्णी पूर्व प्रदेह महामंत्री के साथ साथ संगठन के नेता उपस्थित रहेंगे l

बैठक में उपस्थित भाजपाई


कार्यक्रम का संचालन मध्यमण्डल के अध्यक्ष खेमलाल साहू ने किया l स्वागत अभिनन्दन दक्षिण मण्डल के अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने किया तथा आभार व्यक्त उत्तर मण्डल के अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने किया, बैठक को कुम्हारी मण्डल अध्यक्ष पी एन दुबे ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा , देवेंद्र चंदेल कार्यक्रम प्रभारी पाटन विधान सभा, अजय तिवारी प्रभारी उत्तर मंडल, श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य ज़िला पंचायत दुर्ग, विनायक नातू प्रभारी दक्षिण मंडल, गजेंद्र यादव सहप्रभारी दक्षिण मंडल, धनराज साहू सहप्रभारी उत्तर मंडल, पोसूराम निर्मलकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा,बसंत चंद्राकर ज़िला उपाध्यक्ष , लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल, लोकमनी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, पी एन दुबे अध्यक्ष कुम्हारी मंडल, दिलीप साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मध्यमंडल, महामंत्रीगण हरिशंकर साहू, विनय चंद्राकर,तेजेन्द पिपरिया, कैलाश यादव, गोल्डी गोस्वामी, कैलाश सोनकर, हरप्रसाद आडील ज़िला महामंत्री अनुसूचितजाति मोर्चा, पप्पू चन्द्राकर, राजेश चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत पाटन, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत पाटन,होरीलाल देवांगन कोषाध्यक्ष, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा मध्य मंडल, केवल देवांगन जिला मंत्री,हर्ष भाले उपाध्यक्ष मध्य मंडल , निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा मध्य मंडल, रानी बंछोर महामंत्री महिला मोर्चा, श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद,चन्द्रिका साहू पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा,सुनीता सेन, भुनेश्वरी साहू, तनूजा साहू, ज्योति चोपडा, शैलसाहू, रीता पाण्डेय,दीपक चतुर्वेदी, फिंगेश्वर साहू,अरुण चंद्राकर,संतोष घीरवानी , दामोदर चक्रधारी, केशव बंछोर,सागर सोनी, राजकुमार मिश्रा,जीवन साहू, यशवंत सेन, अनुज राम,राजूलाल साहु, राजू देवांगन, राजेंद्र यादव, शारदा साहू, रमेश देवांगन, रामाधार साहू, शेषनारायण साहू, कोमल चंद्राकर, लोकेश्वर साहू, दयालु साहू, तारेन्द्र बंछोर,सुरेंद वर्मा, अखिलेष मिश्रा,मोहन साहू सरपंच पाहन्दा ,टेसराम साहू, मनोज साहू,कालेश्वर प्रसाद शुक्ला, मोहन साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर मंडल, रामाधार यादव, लवण बंजारे, संजय वर्मा, मनीष यादव, मुक्तु राम साहू,तेजपाल साहू,भोलाराम साहू, रामसेवक चंद्राकर, कृष्णकुमार साहू, देवेंद्र साहू, पारखत साहू, अरविन्द पाल, रामूसाहू , पवन साहू, यमन मड़रिया,राकेश साहू, भरत साहू, टीकाराम साहू, फेरहाराम धीवर, वासु वर्मा, मिलन देवांगन, डोनेश्वर साहू, मुकुंद विश्वकर्मा, विकास बारले ,पुष्कर साहू, शुभम सोनवानी, राजेंद्र साहू, देवेश साहू, तुसांत सिँह राजपूत,ओमप्रकाश साहू, रुपसिंह सिन्हा, हरिलाल वर्मा, अमित कुमार, केजूराम साहू, नरेंद्र कुमार, अतिस सपहा, परीक्षित साहू,शिवकुमार साहू सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।